All Matrimonial Services are - 100%, Completely & Totally FREE!!
Contact Members - Free!!
View Contact Details - Free!!
Send Unlimited Messages - Free!!
Photo Album (up to 8 photos) - Free!!
Complete Profile Privacy - Free!!
Register Now !! to contact VVF6589
मैं कृष्णा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश से हूं। फैमिली में मां, पापा, एक छोटा भाई और मैं हूं, छोटी सा परिवार हैं।
फिलहाल तो मैं अभी एडवोकेट हूं, लेकिन मेरा सपना है कि जिलाधिकारी या जिला जज बनकर समाज व देश की सेवा कर सकूं। दो वर्षों से परीक्षा दे रहे हैं, कुछ अंकों से फाइनल सलेक्शन नहीं हो पा रहा है, लेकिन उम्मीद पुरी है कि बहुत जल्द ये सपना भी पुरा हो जाएगा।
Educational Qualification: MDCA, BA, MA, LLB, NET, M.PHIL, PhD (Pursuing), ADCA, Digital Marketing, Web Development, Etc Diploma's Also.
About Life Partner Preferences:
मैं एक साधारण, सरल व्यक्ति हूँ। मेरा जीवन श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की भक्ति को समर्पित है। मेरे पूज्य गुरुदेव श्री प्रेमानंद महाराज जी की कृपा से मुझे भक्ति का सही अर्थ समझ में आया — जहाँ जीवन का उद्देश्य केवल संसारिक सुख नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और प्रभु सेवा होता है।
मैं ऐसी जीवनसंगिनी की अभिलाषा रखता हूँ, जो तन, मन एवं चरित्र व आचरण से पवित्र हो। जिसका हृदय निर्मल हो, व्यवहार विनम्र हो, और स्वभाव में मधुरता हो। जो दिखावे से दूर, एक शांत, सादगीपूर्ण और भक्तिमय जीवन जीना चाहती हो। ऐसी जीवनसाथी हो जो मेरे लड्डू गोपाल एवं राधा रानी की सेवा को अपना सौभाग्य माने, और जिनके साथ जीवन का हर क्षण ईश्वर की कृपा में बीते।
वह शिक्षित हो, किंतु आधुनिकता की दौड़ में अपना स्त्रीत्व, मर्यादा और धर्मबोध न खोई हो। जो गृहस्थ धर्म को एक तपस्या माने और पति के साथ मिलकर भक्ति, प्रेम और सेवा के पथ पर चले।
मेरे लिए सौंदर्य का अर्थ केवल रूप नहीं, बल्कि एक स्त्री का चरित्र, उसका भाव, और उसके भीतर की भक्ति की गहराई है।