All Matrimonial Services are - 100%, Completely & Totally FREE!!
Contact Members - Free!!
View Contact Details - Free!!
Send Unlimited Messages - Free!!
Photo Album (up to 8 photos) - Free!!
Complete Profile Privacy - Free!!
Register Now !! to contact VVG2863
मैं आर्मी पेंशनर हूँ. हमारे पांच भाई एक बहन सभी शादी शुदा और सेपरेट हैँ. मेरी पत्नी और दो शादीशुदा लडके हैँ. उन्होंने धीरे धीरे मेरा व्यवपार और प्रॉपर्टी (जोकि मेरे नाम है) कब्ज़ा कर लिया जिस कारण 2023 से अकेला रह कर मुकदमा लड़ रहा हूँ. प्रॉपर्टी से बेदखली और पत्नी से डाइवोर्स का मुकदमा चल रहा है. डाइवोर्स मिलने तक रजिस्टर्ड शादी नहीं करूंगा यदि कोई पार्टनर चाहता है तो डाइवोर्स तक live in relation रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के साथ रह सकते हैँ. यदि पार्टनर का अपना घर और जॉब है तो उसके साथ या फिर वो मेरे साथ कानपुर आ सकती हैँ यह सभी बातें म्यूच्यूअली decide करेंगे. Simple living high thinking is my moto. सबसे पहले समाज परिवार संस्कार इसके बाद धन मेरे जीवन की अहमियत है. मैं एक जिम्मेदार और हृदय से दयालु व्यक्ति हूँ. झूठ और धोखा से सख्त नफरत है इसी कारण मेरा पत्नी और बच्चों से रिश्ता टूटा है क्योंकि उनके जीवन का single aim paisa है और मैं इंसानियत को चाहता हूँ.
About Life Partner Preferences:
अब शादी की उम्र नहीं किन्तु शेष जीवन के लिए एक अच्छे पार्टनर की जरूरत प्रत्येक व्यक्ति को मृत्यु तक होती है. हम चाहते हैँ हमारा पार्टनर केवल रिश्ते मे झूठ न बोले और धोखा न दे शेष सभी कुछ हंस कर सहन करता हूँ. जो हमारी care 50% करता है उसकी मैं 100% करता हूँ. जो हमें सम्मान देता है उससे दोगुना सम्मान देना मेरी आदत है. पहले व्यक्ति, समाज, परिवार संस्कार इसके बाद धन की स्थिति है. सुबह शाम प्रभु सीताराम की पूजा करता हूँ इस लिए मेरी इच्छा है कि ईश्वर पर आस्था रखने वाला पार्टनर मिले.
जैसे मेरा डाइवोर्स होता है रजिस्टर्ड मैरिज करके पार्टनर का नाम फॅमिली पेंशन के लिए रजिस्टर्ड करवा दूंगा. मुझे खूबसूरत तन नहीं खूबसूरत मन वाला पार्टनर चाहिए.