All Matrimonial Services are - 100%, Completely & Totally FREE!!
Contact Members - Free!!
View Contact Details - Free!!
Send Unlimited Messages - Free!!
Photo Album (up to 8 photos) - Free!!
Complete Profile Privacy - Free!!
Register Now !! to contact VVG9174
एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुआ । दो भाई एक बहिन हैं । बड़े भाई कोरोना के दौरान दिवंगत हो गए । छोटी बहिन की शादी हो चुकी है । पिताजी का भी स्वर्गवास हो चुका है । मैं और मेरी माताजी ही फिलहाल हैं । मेरी पहली शादी 2021 में हुई थी । जिससे कोई संतान नहीं है । किन्हीं कारणोंवश आपसी तालमेल नहीं बैठ पाया , फलस्वरूप तलाक हो गया । अब मैं सीधी - सरल घरेलू स्त्री चाहता हूं । आर्थिक रूप से ईश्वर की कृपा है इसलिए नौकरी वाली लड़की की आवश्यकता नहीं समझता ।
मांसाहार एवं शराब से बहुत दूर रहता हूँ । कभी कभार शौकिया तौर पर अंडे खा लेता हूँ । इसके अतिरिक्त कोई विशेष शौक नहीं है । गुरुद्वारे के अतिरिक्त हनुमान जी और जगतजननी जगदम्बा में अगाध आस्था है । घर का माहौल उदार है जहां बेटी और बहू एक ही दृष्टि से देखी जाती हैं ।
About Life Partner Preferences:
घरेलू , समझदार , उदार और घर परिवार में खुश रहने व खुशी देनेवाली । इसके अतिरिक्त बहुत अधिक अपेक्षाएं रखनी भी नहीं चाहिए क्योंकि प्रत्येक इंसान का अपना एक स्वतंत्र स्वभाव व व्यक्तित्व होता है । जब दो लोग साथ रहते हैं तो समझदारी से दोनों स्वयं को एक दूसरे में ढालते हैं और ऐसे ही जीवन खूबसूरत होता जाता है ।